Breaking News

दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

दिल्ली में प्रशासन को पूरी तरह निष्फल बताते हुए लोकसभा में आज राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गयी। भाजपा सदस्य महेश गिरि ने सदन में शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि दिल्ली में नगर निगमों को तीन हिस्सों में बांटे जाने के बाद पूरी दिल्ली कूड़े का घर बन गयी है और बर्बाद होने के कगार पर है। उन्होंने तीनों नगर निगमों को पहले की भांति मिलाकर एक करने के साथ ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की।
सदन में उपस्थित आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान ने गिरि द्वारा यह मांग उठाये जाने पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। महेश गिरि ने यह मामला उठाते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी देश की राजधानी में इस प्रकार तीन नगर निगम नहीं हैं और इस व्यवस्था के चलते दिल्ली बर्बादी के कगार पर पहुंच गयी है और दिल्ली सरकार की विफलता ने इस संकट को और अधिक गहरा दिया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी नालियों की सफाई तो कर रही है लेकिन नालों की सफाई नहीं हो पा रही है। ऊपर से बारिश का मौसम आने के कारण स्थिति और विकट होने की आशंका है।

 

About Samar Saleel

Check Also

आईटीसीएम और आईटीआर मिसाइल का उड़ान परीक्षण सफल, ओडिशा के चांदीपुर से हुई लॉन्चिंग, सुखोई से रखी गई नजर

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज मिसाइल (आईटीसीएम) और एकीकृत परीक्षण ...