Breaking News

सीरिया विद्रोहियों को सहायता देना फिजूलखर्च: डोनाल्ड

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उन्होंने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ लड़ रहे विद्रोहियों को समर्थन देने के कार्यक्रम को बंद कर दिया है क्योंकि यह ‘‘विशाल, खतरनाक और फिजूलखर्ची’’ वाला था। अमेरिका के विशेष अभियान के प्रमुख जनरल टोनी थॉमस ने इसकी पुष्टि की कि चार साल पुराने इस अभियान को बंद कर दिया गया है लेकिन उन्होंने इस बात को खारिज किया यह फैसला रूस को संतुष्ट करने की इच्छा से प्रेरित है। रूस असद सरकार का समर्थन करता है।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अमेजन वाशिंगटन पोस्ट ने असद के खिलाफ सीरियाई विद्रोहियों को विशाल, खतरनाक और फिजूल की धनराशि वाले अभियान को बंद करने के मेरे फैसले को तोड़ मरोड़कर पेश किया।’’ गौरतलब है कि ट्रंप ने अमेजन संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस के मालिकाना हक वाले द वाशिंगटन पोस्ट पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि अखबार का इस्तेमाल नेताओं पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस के खिलाफ किया जा रहा है ताकि नेता ई-कॉमर्स कंपनी के कथित कर-एकाधिकार पर ध्यान ना दें।

 

About Samar Saleel

Check Also

इमरान खान की पत्नी ने कोर्ट से कहा- मुझे खाने में जहर दिया गया, इस अस्पताल में इलाज कराने की मांग

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीवी ने सोमवार ...