Breaking News

Aditi Singh : बेटियों की सुरक्षा को लेकर हो कड़ी कार्रवाई

रायबरेली। सदर विधायक Aditi Singh अदिति सिंह ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर कहा कि सरकार कहती है ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ लेकिन जब बेटियां सुरक्षित होंगी तभी वे पढ़ पाएंगी, तभी वे आगे बढ़ेंगी। बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के बाद अब यूपी के देवरिया के एक नारी संरक्षण गृह में भी देह व्यापार कराए जाने का मामला सामने आया है। अखबारों व टीवी चैनलों के माध्यम से मुझे पता चला कि छोटी-छोटी मासूम बच्चियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। वहीं छापे में मौके पर केवल 24 मिलीं, बाकी 18 लड़कियों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें –देवरिया : बालिका गृह में चल रहा था देह व्यापार

Aditi Singh : ऐसी घटनाएं पूरे प्रदेश को शर्मसार..

सदर विधायक ने इस मामले में कहा की यूपी पुलिस से मेरा निवेदन है कि जल्द इन बच्चियों का पता लगाया जाए, वहीं सरकार से गुजारिश है कि इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो। आए दिन जिस तरह से एक के एक बाद घटनाएं आ रही हैं उसने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। छोटी-छोटी बच्चियां शिकार बनती जा रही हैं। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। मेरी ये भी गुजारिश है कि अन्य शहरों में भी इस तरह की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। बिना बेटियों के इस संसार की कल्पना नहीं की जा सकती। बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हमें सड़क से सदन तक लड़ाई लड़नी होगी।

ये भी पढ़ें – देवरिया देह व्यापार मामले में सीएम योगी सख्त,डीएम को हटाया

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मुख्तार के वकील ने एफआईआर दर्ज करने की दी तहरीर, सीसीटीवी सुरक्षित रखने की मांग की

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के 24 घंटे के भीतर ही उनके वकील ने बाराबंकी ...