Breaking News

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने शेयर से कमाए 240 करोड़

वाशिंगटन। अमेरिका की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने अपने 30 फीसद शेयर बेच दिए। इससे उन्हें 3.5 करोड़ डॉलर (240 करोड़ रुपये) की कमाई हुई। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में  इसकी जानकारी दी।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला ने

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला ने 109.08 से 109.68 डॉलर प्रति शेयर के बीच के मूल्य पर 3.28 लाख शेयरों का सौदा किया। इससे उन्हें 3.5 करोड़ डॉलर की कमाई हुई। उनके शेयरों की बिक्री रिकॉर्ड प्राइस के करीब हुई है। माइक्रोसॉफ्ट का शेयर 25 जुलाई को 110.83 डॉलर पर बंद हुआ था जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार पर्सनल फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए शेयर बेचे हैं। वे कंपनी की सफलता के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनकी शेयरहोल्डिंग अभी भी तय स्तर से काफी ऊपर है। बाजार में एक तिहाई शेयर बेचने के बाद भी नडेला के पास 778,596 शेयर बचे हुए हैं।

पिछले साल 29 सितंबर तक उनके पास 22.8 लाख अंडरलाइंग शेयर भी थे। सीईओ को अपनी बेसिक सैलरी का 15 गुना शेयरों के रूप में रखना पड़ता है। 2017 में नडेला की बेसिक सेलरी 14.5 लाख डॉलर (10 करोड़ रुपए) थी। कुल भत्तों समेत उन्हें पिछले साल दो करोड़ डॉलर (138 करोड़ रुपए) मिले।
नडेला ने 2014 में कंपनी के सीईओ का पद संभाला था। इसके बाद से उन्होंने दूसरी बार अपने शेयर बेचे हैं। 2016 में उन्होंने 83 लाख डॉलर में 1.43 लाख शेयर बेचे थे। उस वक्त शेयर 58 डॉलर के मूल्य पर था। नडेला के नेतृत्व में पिछले चार साल में कंपनी शेयर का मूल्य तीन गुना हो गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...