Breaking News

Ramgarh Police को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीओ सिटी अरूण कुमार ने बताया कि थाना Ramgarh Police द्वारा चोरी की कटी मोटरसाइकिलों का सामान ले जाते तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही उनके कब्जे से एक बोलेरो, एक तमंचा,दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक छुरी नाजायज, सील सर्वे मोहर, नमूना मय नमूना मोहर व कट्टों में भरा हुआ मोटरसाइकिलों का कटा हुआ सामान बरामद किया है।

Ramgarh Police : भानुप्रताप सिंह के निर्देशन में

क्षेत्राधिकारी नगर अरूण कुमार आगे विस्तार से बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के नाम जिला हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र मौहल्ला जाटवार वार्ड नंबर एक निवासी बब्लू पुत्र मुस्ताक, थाना नारखी के नगला राधे निवासी दिनेश पुत्र दुशासन, थाना नारखी के नगला राधे निवासी प्रेमपाल दुशासन हैं।

उन्होंने बताया की बीती रात थाना रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप सिंह के निर्देशन में एसआई विक्रांत कुमार संग कांस्टेबल जयप्रकाश, कांस्टेबल बच्चन सिंह के संग चैकिंग में व्यस्त थे, तभी मुखबिर से खास सूचना मिली कि सैलई चौराहा की ओर कटी मोटरसाइकिलों का सामान महेंद्रा गाड़ी सफेद यूपी 83 बीटी 2957 से कहीं बेचने की फिराक में जा रहे हैं। इस पर तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। एक अभियुक्त भाग गया। जिसका नाम नदीम पुत्र नबाव निवासी पुराने थाने के पास थाना रामगढ़ बताया। अभियुक्त प्रेमपाल ने बताया कि इनको हम रामगढ़ में किसी भी कबाड़ी को बेचने आये थे।

अन्य खबरें –

1) पेड़ से टकराई कार, पति-पत्नी सहित बच्चे गंभीर रूप से घायल

फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र बदनपुर करखा निवासी सत्यभान अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी और दो बच्चों प्रिया यादव, मोनिका यादव संग कार से अपने गांव मटसैना थाना क्षेत्र शेरपुरा गया था। वहां से रात को वापस समय थाना मटसैना क्षेत्र सेंगई मोड़ के पास रूपवास पर कार पेड़ से टकरा गई और उसमें पति पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुँची थाना मक्खनपुर क्षेत्र की डायल 100 0658 नंबर उन्हें जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर आई। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।

2) भाजपा महानगर : शोक सभा में दी गई भारत रत्न अटल जी को श्रदांजलि

फ़िरोज़ाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में शोक श्रदांजलि सभा सम्पन्न हुई। जिसमें सभी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रदांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा,भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता, किशोर अग्रवाल बंटी, अमित गुप्ता, विकास पालीवाल, उदय ठाकुर, पिंकी चक, धीरज पाराशर संग काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

मो० फरमान

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...