Breaking News

इंडोनेशिया : अब भी आ रहे हैं भूकंप

इंडोनेशिया में धरती हिलाने का दौर अब भी जारी है और एक के बाद एक आ रहे भूकंपों के चलते यहां जिंदगी खतरे में बनी हुई है। सोमवार को भी लोंबोक आइलैंड पर आए 6.9 की तीव्रता के भूकंप में अब तक 5 लोगों की मारे जाने की सूचना है वहीं कई घायल हुए हैं।

इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों में

जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया में पिछले 24 घंटों में आए एक के बाद एक भूकंपों में से यह सबसे तेज भूकंप था। पहला भूकंप रविवार दोपहर को आया जिसकी रिक्टर स्कैल पर तीव्रात 6.3 थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इसके बाद इलाके में भूस्खलन होने लगा और लोग घरों से निकलकर भागने लगे।

इसके ठीक 12 घंटे बाद 6.9 की तीव्रता का भूकंप 5 आफ्टरशॉक्स के साथ आया। स्थानीय डिजास्टर एजेंसी के प्रवक्ता के अनुसार भूकंप में 5 लोगों की मौत की सूचना है वहीं कई अन्य घायल हुए हैं। हम फिलहाल डेटा कलेक्शन कर रहे हैं उसके बाद ही वास्तविक संख्या की जानकारी मिल पाएगी। यह भूकंप लोंबोक के अलावा पड़ोसी आइलैंड सुंबावा में भी आए हैं।- एजेंसी

ये भी पढ़ें :-प्रभारी मंत्री और डीएम ने किया Plantation

ये भी पढ़ें :-प्रभारी मंत्री और डीएम ने किया Plantation

 

About Samar Saleel

Check Also

यूनिसेफ की रिपोर्ट- रिहायशी इलाकों में विस्फोटक हथियारों का हो रहा इस्तेमाल, हजारों बच्चे हताहत

यूनीसेफ ने आगाह किया है कि जैसे-जैसे शहरी इलाकों में लड़ाई के मामले बढ़ रहे ...