Breaking News

गूगल ड्राइव में ले सकेंगे वॉट्सऐप का बैकअप

नई दिल्ली। वॉट्सऐप यूजर्स अब Google Drive गूगल ड्राइव में अपने वॉट्सऐप चैट और मीडिया का बैकअप फ्री में ले सकेंगे। वॉट्सऐप यूजर्स को अब अपने डाटा के लॉस होने का खतरा नहीं रहेगा। अमूमन यूजर्स वॉट्सऐप के डाटा को अपने स्मार्टफोन के लोकल स्टोरेज में स्टोर करते हैं, जिसके लॉस होने का हमेशा खतरा बना रहता है।

Google Drive में बैकअप से

अब, Google Drive गूगल ड्राइव में बैकअप से डाटा के लॉस होने का खतरा नहीं रहेगा। गूगल और वॉट्सऐप ने साझेदारी करके वॉट्सऐप के डाटा को फ्री में स्टोर करने का निर्णय लिया है।

अगर, आपके पास गूगल ड्राइव के 100 जीबी का स्टोरेज प्लान एक्टिवेट है तो वॉट्सऐप के मीडिया और चैट का बैकअप लेने पर आपके गूगल ड्राइव के 100 जीबी डाटा में कोई कटौती नहीं होगी। यानी, कि आपको गूगल ड्राइव पर वॉट्सऐप का बैकअप लेने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
गूगल ड्राइव और वॉट्सऐप यूजर्स को यह सुविधा 12 नवंबर 2018 से मिलेगी। आपको बता दें कि अगर आपने अपने वॉट्सऐप का बैकअप पिछले एक साल से नहीं लिया है तो आपका वॉट्सऐप बैकअप अपने आप गूगल ड्राइव से रिमूव (हट) हो जाएगा।

ये भी पढ़ें :-Current account: हो सकता है 2.5 फीसद का घाटा

 

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...