Breaking News

27 लाख का Tipu Sultan

बकरीद पर बकरा Tipu Sultan काफी चर्चा में है। टीपू सुल्तान की कीमत सुनकर हो सकता दूसरे लोगों की तरह आप भी हैरान हो जाएं।

Tipu Sultan आकर्षण का केंद्र

मध्य प्रदेश से कानपुर आया बकरा टीपू सुल्तान आकर्षण का केंद्र बना है। बकरीद पर बकरे की बलि देने से महीनों पहले ही बकरों के बाजार सजने लगते हैं। खास बात यह है कि बकरों की क्वॉलिटी ही उनकी कीमत तय करती है।

पूरे देश में बकरीद मनार्इ जा रही

बकरीद मनाने के लिए विशेष तैयारी की जाती हैं। ईद-उल-जुहा के अवसर पर आज दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह ईद की नमाज अदा की गई। सुबह से ही शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बकरीद के अवसर पर देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी।

मध्य प्रदेश से खरीद कर लाया गया टीपू सुल्तान

इस बार कानपुर में बकरा “टीपू सुल्तान” आकर्षण का केन्द्र बन रहा है। यह मध्य प्रदेश से खरीद कर लाया गया है। लोग लाइन लगाकर बकरे टीपू सुल्तान की झलक देखने को आतुर दिखे। एेसे में आपको भी बकरे टीपू सुल्तान की कीमत जानकर हैरानी होगी। टीपू सुल्तान की कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने में कर्इ कारें आराम से खरीदी जा सकती है। इस बकरे को शहर के आकिब 27 लाख रुपये में खरीद कर लाएं हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...