Breaking News

रिलेशनशिप से जुड़ी ये बाते भूलकर भी न बताये अपने दोस्तों को…

हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई खास दोस्त होता है, जिसे वह अपने संबंधियों  खून के रिश्तों से भी बढ़कर मानता है. अपनी जिंदगी से जुड़ी हर बात वह उससे शेयर करते हैं.खासकर महिलाएं अपनी बेस्ट फ्रेंड से कोई बात शेयर किए बिना चैन से रह ही नहीं पाती हैं. स्त्रियों का सबसे फेवरेट टॉपिक होता है उनके पति  ब्वॉयफ्रेंड. कई बार महिलाएं अपना दुख कम करने के लिए अपने रिलेशनशिप में आ रही दिक्कतों को अपनी बेस्ट फ्रेंड से शेयर कर लेती हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमें अपने रिलेशनशिप से जुड़ी हर बात दोस्तों को नहीं बतानी चाहिए. कुछ बातें ऐसी होती हैं जो कपल्स के बीच ही रहें तो बेहतर है.
दोनों के बीच की लड़ाई कभी-कभी हमारी जब पार्टनर से लड़ाई हो जाती है  हम उनसे कुछ बातों को लेकर हताश होते हैं तो ऐसे में हम अपने मन का बोझ हल्का करने के लिए अपनी फ्रेंड से बातें शेयर करते हैं, लेकिन यह ठीक नहीं है. आप दोनों के बीच हुए कलेश को दोस्तों से शेयर नहीं करना चाहिए. लड़ाई-झगड़े हर कपल्स के बीच होते हैं. अपने दोस्त से इस बारे में बात करने की बजाय अपने रिश्तों को अच्छा करने का कोशिश करें.
पैसों से जुड़ी परेशानियां आप अपने दोस्त से अपने पार्टनर संग हो रही दिक्कतों के बारे में जितनी चर्चा करेंगे भविष्य में आपको उतनी ही कठिनाई होगी. अगर आपका पार्टनर पैसे की तंगी झेल रहा है तो यह इस बारे में कभी अपने दोस्त को न बताएं. ऐसे समय में अगर होने कि सम्भावना है तो आप अपने पार्टनर की मदद करें, लेकिन दूसरों से डिस्कस कर उनकी कठिनाई को  ज्यादा न बढ़ाएं.
पार्टनर की व्यक्तिगत परेशानियां आपके पार्टनर के ज़िंदगी में क्या समस्याएं हैं. यदि इस बारे में उन्होंने आपको बताया है, तो इले अपने तक ही रखें. कभी इमोश्नल होकर भी ये बाते अपने दोस्त को न बताएं. याद रहे, भरोसे की नींव को तोड़ना कभी-कभार संबंधों की नींव में दरार ले आता है.
डर, बीमारी अगर आपके पार्टनर को किसी वस्तु से भय लगता है तो आपको यह बात किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए. ऐसा होने कि सम्भावना है कि किसी मौके पर लोग उनका मजाक बनाने लगें या फिर गलत लाभ उठाएं. इसी तरह अपने पार्टनर की किसी भी बीमारी के बारे में दूसरों से जिक्र न करें, अन्यथा लोग उनसे दूरी बनाने लगेंगे  इससे आपके पार्टनर की कठिनाई बढ़ सकती हैं.
पार्टनर की शिकायतें माना कि आपका रिलेशनशिप अच्छा नहीं चल रहा, लेकिन अगर आप बार-बार इस बारे में अपने दोस्तों से शिकायत करेंगे तो वो आपको परेशान देखकर आपको इस रिलेशनशिप से बाहर आने की सलाह देंगे, जिसका बाद में आपको अफसोस होने कि सम्भावना है. अगर आपको अपने पार्टनर से कोई शिकायते हैं तो उन्हें आप उन्हीं के साथ डिस्कस करें तो अच्छा होगा.
बेडरूम सीक्रेट आप दोनों के बेडरूम से जुड़ी बातें गोपनीय ही रहनी चाहिए. बेडरूम में क्या होता है ये सिर्फ आप दोनों तक ही सीमित रहे तो अच्छा है. आपके पार्टनर को जानकर यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा कि आप अपने दोस्तों से उनकी परफॉरमेंस के बारे में बात करती हैं.

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...