Breaking News

बारिश के मौसम में लीजिए मजा,पालक-प्याज़ पकौड़ी का…

बारिश के मौमस में शाम की चाय के साथ जब तक गरमा-गरम पकौड़े न हो चाय का स्वाद फीका लगता है। खासतौर पर छुट्टी के दिन। तो क्यों न वीकेंड पर बारिश का मज़ा लिया जाए चाय और गरमा-गरम पालक-प्याज़ पकौड़ी के साथ।

सामग्री-
पालक- 1 गड्डी
प्याज़- 2-3 (बारिक कटे हुए)
आलू- 1 बड़े साइज़ का (कद्दूकस किया हुआ)
अदरक- एक इंच (कद्दूकस किया हुआ)
हरा धनिया- आधा कटोरी (बारीक कटी हुई)
हरी मिर्च- 4 (बारीक कटी हुई)
थोड़ा-सा- अजवायन
थोड़ी-सी- हल्दी
नमक- स्वादानुसार
बेसन
तेल
विधि- सबसे पहले पालक को धोकर पत्ते अलग कर लें और उसे बारीक काट लें। अब इसमें प्याज़, आलू, अदरक, हरा धनिया, हरी मिर्च, अजवायन, हल्दी, नमक और आवश्यकतानुसार बेसन मिलाकर पकौड़े का मिश्रण तैयार करें। कड़ाही में तेल गरम करके मिश्रण से छोटे-छोटे पकौड़े तल लें। ध्यान रहे पकौड़ों का साइज़ बड़ा न करें, छोटे-छोटे बनाने पर यह ज़्यादा क्रिस्पी बनते हैं। गरम-गरम पौकड़े को धनिया की चटनी के साथ सर्व करें।

About Samar Saleel

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...