Breaking News

Vivo के इस स्मार्टफोन में हुई 3,000 रुपये की कटौती, जानिये क्या है नया मूल्य

पिछले कुछ समय में भारतीय Smart Phone बाजार में कई कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की मूल्य को घटाया है इसी क्रम में Vivo ने भी अपने V15 Pro की मूल्य में कटौती कर दी है फोन के सभी वेरिएंट्स को 3,000 रुपये कम कर दिया गया है कटौती के बाद फोन को 23,990 रुपये की शुरुआती मूल्य में खरीदा जा सकेगा इस फोन को टोपज ब्लू  रूबी रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा नयी मूल्य के साथ फोन को ऑफलाइन  औनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करा दिया गया है आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

अगर बात करें Vivo V15 Pro की नयी मूल्य की तो फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट को 26,990 रुपये के बजाय 23,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा वहीं, इसके 8 जीबी रैम वेरिएंट को 29,990 रुपये के बजाय 26,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा दोनों ही वेरिएंट को 3,000 रुपये कम में उपलब्ध करा दिया गया है यह फोन कई खासियतों के साथ लॉन्च किया गया था. तो चलिए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन डिटेल्स:नई मूल्य Vivo V15 Pro को खरीदने के लिए यूजर्स Amazon पर जा सकते हैं. ट्रिपल रियर कैमरा  32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ यह फोन बेस्ट बाय साबित होने कि सम्भावना है. इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां.

कंपनी ने इस Smart Phone में एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 5.0 उपलब्ध कराया है इसमें 6 जीबी  8 जीबी रैम दी गई है साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है इसमें 6.39 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल 1080 x 2340 रेजोल्यूशन दिया गया है इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 हैइसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर उपस्थित है यह फोन क्वालकॉम स्नैपज्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपस्थित है जिसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का  तीसरा 5 मेगापिक्सल का है वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GD1 शूटर दिया गया है कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 4G LTE, ड्यूल सिम स्लॉट  ब्लूटूथ 5.0 जैसे विशेषता दिए गए हैं फोन को क्षमतादेने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...