Breaking News

कानून बनने के बाद भी जारी है ‘तीन तलाक’, 6 बच्चों सहित पत्नी को घर से निकाला

संसद की उच्च सदन राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास हो चुका है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अब भी तीन तलाक के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ शहर से सामने आय़ा है। उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा से सटे हापुड़ शहर में एक महिला ने अपने पति के उपर ये आरोप लगाया है कि उसने उसे तीन तलाक देकर अपनी शादी तोड़ ली है।

महिला ने कहा कि महज इसलिए तीन तलाक दे दिया, क्योंकि वह बच्चों के लिए अपने पति से खर्चा मांग रही थी। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे खर्चें के लिए पैसे नहीं देता है। जब इस बारे में एसपी यशवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि मंगलवार को तीन तलाक बिल पर संसद के उच्च सदन राज्यसभा में पारित हो चुका है। राष्ट्रपति ने भी इस पर अपनी मंजूरी दे दी है और अब यह बिल कानून का रुप अख्तियार करने जा रहा है। कहा जा रहा है कि तीन तलाक के नाम पर अपने पति के अन्यायों से अब मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलेगा।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...