Breaking News

नूडल्स खाने से मन मारना पड़ता है तो आज बनाए चपाती से बने नूडल्स, देखे इसकी विधि

नूडल्स झटपट बन जाते हैं नूडल्स को पार्टियों में मुख्य खाने के रूप में परोसा जाता है वेज हक्का नूडल्स तो सारी चाइनीज रेस्टोरेंट या ठेले पर भी मिल जाता है पर जो लोग मैदे से बनी चीज़ें नहीं पता पाते उन्हें नूडल्स खाने से मन मारना पड़ता है लेकिन हम बता रहे हैं नूडल्स चपाती से कैसे बनाए जाते हैं

सामग्री
रोटी- 4
तेल- 2 चम्मच

बारीक कटा प्याज- 1
बारीक कटी शिमला मिर्च- 1
रेड चिली सॉस- 1 चम्मच

विनिगर- 1/2 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
बारीक कटी गाजर- 1
सोया सॉस- 1 चम्मच
टोमैटो सॉस- 1 चम्मच

विधि
चारों रोटियों को एक-दूसरे के ऊपर रखकर चाकू की मदद से पतला-पतला काट लें पैन में ऑयल गर्म करें  उसमें बारीक कटा प्याज डालें एक मिनट बाद सभी सब्जियां डालकर मध्यम आंच पर पकाएं सब्जियां पकने पर पैन में रोटी नूडल्स, सोया सॉस, टोमैटो सॉस, रेड चिली सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर  विनिगर डालकर मिलाएं तेज आंच पर 2-3 मिनट पकाएं  सर्व करें

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...