Breaking News

महिला की आंख से निकली तीन जिंदा मधु मक्खियां, आंसू पीकर जी रही थीं

एक महिला की आंख से तीन जिंदा मधुमक्खियां निकली हैं. डॉक्टर भी इस घटना को देखकर दंग हैं. यह मुद्दा ताइवान का है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह महिला खरपतवार  खास उखाड़ने का कार्य कर रही थीं. उस वक्त आकस्मित उनकी आंखों में दर्द होने लगी. आंखों से आंसू आने लगे  उसमें सूजन भी आ गया. दर्द की शिकायत लेकर यह महिला ताइवान के पिंगटूंग में स्थित फॉयिन यूनिवर्सिटी अस्पताल में पहुंचीं. ‘The Sun’ की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के चिकित्सकों ने बोला कि यह पहला मौका है जब किसी इंसान की आंखों के अंदर इस तरह जिंदा कीड़े पाए गए हैं.

चिकित्सकों ने अस्पताल में माइक्रोस्कोप की मदद से महिला की आंखों से तीनों मधुमक्खियों को बिना नुकसान पहुंचाए बाहर निकाल लिया. चिकित्सकों के मुताबिक कई बार यह मुधमक्खियां आंसुओं में उपस्थित नमक से आकर्षित होकर इंसानों की आंखों में चली जाती हैं. डॉक्टरों का यह भी बोलना है कि महिला की आंख में यह तीनों मधुमक्खियां आंसू पीकर जिंदा थीं.

इस अस्पातल में आंख से जुड़े मामलों के प्रमुख प्रोफेसर हंग सी टिंग के मुताबिक यह मधुमक्खियां महिला की आंख के सॉकिट (आंख का गड्ढा) में उपस्थित थीं. सॉकिट में होने की वजह से ही महिला की आंखों से लगातार आंसू गिर रहे थे. महिला की आंख की जाँच के दौरान चिकित्सकों को सबसे पहले मधुमक्खी के पैर नजर आए थे. बता दें कि महिला की आंख के अंदर से 3 मिलीमीटर की मधुमक्खी निकाली गई है. चिकित्सकों ने इस ऑपरेशन को पूरी तरह पास बताया है.

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...