Breaking News

सपा महिला सभा ने चौथे दिन भी दिया धरना, कहा रेप पीड़िता को न्याय दिलाने तक जारी रहेगा संघर्ष

लखनऊ। समाजवादी महिला सभा की ओर से आज चौथे दिन भी लखनऊ के हजरतगंज पर जीपीओ पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर धरना देकर उन्नाव की रेप पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की प्रार्थना की गई।

ज्ञात हो कि बीती 31 जुलाई से महिला सभा द्वारा रोजाना दो घंटे जीपीओ पर धरना दिया जा रहा है। इसी कड़ी आज मोमबत्ती जलाकर और हवन के साथ धरना कार्यक्रम का स्थगन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में  सपा महिला सभा की महिलाएं उपस्थित रही। सभी ने रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प भी लिया।

धरना और हवन कार्यक्रम में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, लीलावती कुशवाहा एमएलसी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जरीना उस्मानी, मीरा वर्धन, जूही सिंह, नाहिद लारी खान सहित शीला सिंह, पूजा शुक्ला, रूबी खान, अनीता, रेनू, रचना कोरी, गीता पाण्डेय, प्रिया अग्रवाल, वंदना चतुर्वेदी, पूजा सिंह, ओम प्रभा, प्रेमलता यादव, नीलम रोमिला सिंह, मानसी सिंह, मीना यादव, अरूणा त्रिवेदी, अनिता यादव, सुरैय्या सिद्दीकी, जुबैदा खातून, शमीम बानों, सुशीला भारती, पूजा सिंह, शीला यादव, कु0 मैसी, आशुतोष यादव, ऊषा रावत, मिथलेश यादव, रेखा यादव, नसरीन फातिमा, शर्मिला महाराज, ऊषा यादव, साधना वर्मा, पूनम यादव, शीला कुमारी, एकता, प्रीति यादव, इंदू यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकतंत्र में लोकलाज महत्वपूर्ण है। राज्य की भाजपा सरकार रेप पीड़िता के बारे में तब गम्भीर हुई जब सर्वोच्च न्यायालय ने इसका संज्ञान लिया। इस पूरे प्रकरण में भाजपा सरकार पूर्णतः संवेदनहीन रही है। पीड़िता का पूरा परिवार संकट से गुजर रहा है। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से उनका उत्पीड़न हो रहा है। सरकार का रवैया अभी भी आरोपी विधायक के प्रति उदार है। यह दुःखद है कि पीड़ित परिवार को न्याय के लिए ट्रामासेन्टर के बाहर धरना तक देना पड़ा। जनता में इससे भारी आक्रोश है।

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...