Breaking News

लॉटरी खरीदने के लिये पत्नी से लिये 20 हजार रुपये उधार, जीता इतना बड़ा इनाम

संयुक्त अरब अमीरात यूएई में जॉब तलाश रहे भारतीय शख्स की करोड़ों की लॉटरी लग गई. लॉटरी की रकम 40 लाख डॉलर (27.86 करोड़ रुपये) है. बदहाली में जी रहे शख्स ने इस लॉटरी को खरीदने के लिए अपनी पत्नी से 20 हजार रुपये उधार लिए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद के रहने वाला विलास रिक्काला 45 दिन पहले ही अपने घर लौट गया था. रिक्काला ने 15 मिलियन दिरहम यानी करीब 40.08 लाख डॉलर का पहला इनाम जीता. निजामाबाद जिले के जाकरनपल्ली गांव निवासी रिक्काला को इसकी जानकारी शनिवार को मिली.

किसानी कर अपना पेट पालते हैं

दरअसल रिक्काला  उसकी पत्नी किसानी कर अपना पेट पालते हैं. उनकी दो बेटियां हैं. महज तीन लाख रुपये सालाना आय कमाने वाले रिक्काला का गुजारा बड़ी कठिन से होती है.रिक्काला दो वर्ष तक दुबई में ही रहकर ड्राइवर के तौर पर कार्य कर रहे थे. यह जॉब छूटने पर उन्हें नयी जॉब नहीं मिली थी.

20 हजार रुपये उधार लिए

इस दौरान उन्होंने यूएई की सभी बड़ी लाटरियों के टिकट खरीदे थे. जॉब छूटने पर उन्होंने कई स्थान प्रयास की पर कार्य नहीं मिला. एक दोस्त के कहने पर उन्होंने अपनी पत्नी से 20 हजार रुपये उधार लिए. इसे अबु धाबी में कार्य कर रहे अपने दोस्त रवि को दिए थे. रवि ने इस पैसे से रिक्काला के नाम से तीन लाटरी टिकट खरीदे, जिसने उसकी भाग्य बदल दी.

About News Room lko

Check Also

बिल गेट्स ने की भारत की ‘डिजिटल सरकार’ की तारीफ, पीएम मोदी ने एआई पर रखा अपना नजरिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स से अपने आवास पर मुलाकात की। ...