Breaking News

चूजे पर साइकिल चढ़ाने के बाद उसे अस्पताल ले गया यह 6 वर्ष का मासूम, व कहा …

मिजोरम में 6 वर्ष के एक बच्चे द्वारा मुर्गी के चूजे को बचाने की प्रयास चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल बच्चे ने गलती से चूजे पर साइकिल चढ़ा दी थी. इस घटना से वह इतना आहत हुआ कि उसे बचाने के लिए एक हाथ में पैसा  दूसरे में चूजे को लेकर अपने पिता के साथ अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल की एक नर्स ने बच्चे की फोटो खींच ली. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस हादसे मेंचूजे की मृत्यु हो गई.

  • बच्चे की तस्वीर के साथ इसकी कहानी शिलॉन्गयूनिवर्सिटी के प्रोफेसरसंगा ने फेसबुक पर शेयर की. इस पोस्ट को 86 हजार लोगों ने शेयर किया. 11 हजार से अधिक लोग कमेंट्स कर चुके हैं. वहीं, एक लाख से ज्यादा लोगों ने रिएक्शन दिया.
  • प्रोफेसर संगा ने बताया कि उन्हें यह जानकारी डेरेक के पिता धीरज छेत्री से मिली. धीरज पेशे से किसान हैं, जब उन्होंने पूरी घटना बताई तो संगा ने इसे फेसबुक पर शेयर किया. धीरज के मुताबिक, डेरेक ने गलती से साइकिल चूजे पर चढ़ा दी, जिससे वह घायल हो गया. बच्चे को यह नहीं मालूम था वह मर चुका है. बच्चे ने पिता से पैसे मांगे चूजे को अस्पताल ले जाने की जिद की.
  • सोशल मीडिया पर बच्चे की जो तस्वीर वायरल हो रही है वह एक नर्स ने खींची थी. प्रोफेसर ने बताया कि हम जबअस्पताल से डेरेक को लेकर घर पहुंचे. फिर भी वह उसे बचाने की जिद कर रहा था. उसने 100रुपए के नोट के साथ दोबारा अस्पताल जाने को कहा. ऐसी स्थिति में पेरेंट्स को बताना पड़ा कि चूजा मर चुका है. अस्पताल में उसका उपचारनहीं हो सकता.

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...