Breaking News

जश्न में डूबा राजधानी लखनऊ समेत अवध क्षेत्र, लोगों ने मनाया जश्न बांटी मिठाइयां

राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर से संबंधित विधेयक पर चर्चा प्रारम्भ होते ही राजधानी लखनऊ समेत अवध क्षेत्र जश्न में डूब गया. सोमवार को जैसे ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर से धारा 370 समाप्त की सिफारिश करने पर लखनऊ के आशियाना एलडीए कालोनी में सर्राफा व्यापारियों ने जुलूस निकलकर मिठाइयां बांटीं. उदय गंज में आदर्श व्यापार मंडल ने जश्न मना रहे

बलरामपुर जिले वासी ने ढोल  नगाड़ों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकाला. वीर विनय चौक पर आतिशबाजी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.लोगों ने इसे केंद्र सरकार का ऐतहासिक निर्णय बताते हुए बोला कि मोदी राज में एक हिंदुस्तान श्रेष्ठ हिंदुस्तान की परिकल्पना साकार हुई है.

जम्मू कश्मीर में धारा 370 के खात्मे की समाचार मिलते ही जिले वासियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. लोग एक दूसरे को बधाइयां देने लगे. प्रातः काल से ही लोग घरों औरव्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लगे टेलीविजन पर नजर गड़ाए हुए थे. सरकारी दफ्तरों से लेकर चौक चौराहों और होटलों आदि में भी सरकार के निर्णय को लेकर चर्चा हो रही थी.  डातुलशीष दूबे ने बोला कि ऐसा निर्णय 56 इंच सीने वाले लोग ही दे सकते हैं. गौरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता इंदूभूषण जायसवाल ने बोला कि देश की अखंडता को कायम रखने के लिए मोदी शाह  एनएसए डोभाल शुभकामना के पात्र हैं. खुशी मनाने वालों में व्यापारी नेता संजय शर्मा, सेतुबंधु त्रिपाठी, डा राकेश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, डब्लू पांडेय, निशांत चौहान, अभिषेक कसेरा, राहुल मिश्रा, अभिषेक सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे. इसी क्रम में बलरामपुर चौक मंडी में धारा 370 और 35ए के समाप्त होने पर खुशी मनाई गई. बीजेपी जिला मंत्री अजयकृष्ण पांडेय ने बोला कि आज दिन देश के लिए ऐतहासिक है. जो सपना डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था उसे नरेन्द्र मोदी सरकार ने पूरा कर उन्हें आज श्रद्धांजलि दी है. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. इस मौका पर कृष्ण गोपाल गुप्ता, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, पंकज अग्रवाल, सुनील कसेरा, श्यामकिशोर गुप्ता, श्याम चौरसिया, अतुल वर्मा, अभय कसेरा, विशाल भटनागर सहित कई अन्य लोग शामिल थे. इसी क्रम में जिले के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में भी धारा 370 के खात्मे पर जश्न मनाया.

गोंडा जिले के मनकापुर में बार एसोशिएशन भवन  में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर और अधिवक्ता भवन के पास गोले दाग कर खुशी का इजहार किया.वहीं लड्डू बांट कर सबका मुंह मीठा करवाया. एसडीएम बीके सिंह को भी मीठा खिलाकर खुशी जताई. इस मौके पर अधिवक्ता केके सिंह,अजय कुमार शुक्ल,श्यामलाल शुक्ल,सीके पाठक,पंकज पाठक,हुकुम सिंह,सुधीर कुमार,राज कुमार मिश्र,कृष्ण कान्त मिश्र आदि तमाम लोग उपस्थित रहे.

About News Room lko

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...