Breaking News

टिकटॉक ने गैजेट की दुनिया में उठाया यह नया कदम, अब जल्द लॉन्च करेगा अपना नया स्मार्टफोन

 लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक ( Tik Tok ) की सफलता के बाद अब इसके डेवेलपर बाइटडांस ( Byte Dance ) Smart Phone बाजार में कदम रखने वाले हैं.रिपोर्ट की माने तो बाइटडांस का पहला Smart Phone सात महीनों के अंदर पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी के इस नए कदम के अतिरिक्त फोन के नाम  विशेषता की जानकारी नहीं दी गई है.

बता दें बाइटडांस के पास टिकटॉक के अतिरिक्त  वीडियो स्ट्रीमिंग  न्यूज़ आधारित ऐप्स हैं. लेकिन इनमें सबसे लोकप्रिय टिकटॉक ही है. टिकटॉक को एंड्रॉयड  आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर प्रयोग किया जाता है. इस ऐप को वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था. यूजर्स इस ऐप पर शॉर्ट वीडियो जैसे लिप सिंग, कॉमिडी  प्रतिभा से संबंधी कंटेंट पोस्ट करते हैं.

इससे पहले भी गूगल  अमेज़न जैसी कंपनियों ने अपने डिवाइस बाज़ार में उतारे हैं. इनके से कई डिवाइस को सफलता मिली तो कइयों को नहीं. लेकिन अब देखना यह होगा की बाइटडांस के द्वारा बनाए जाने वाला फोन दूसरे चाइनीज Smart Phone से कितना अलग  किफायती होगा. इससे जुड़े रिपोर्ट की माने तो बाइटडांस अपने फोन को सिर्फ चाइना में ही लॉन्च करेंगे.

About News Room lko

Check Also

रिलायंस जियो के नतीजे जारी; मुनाफा 13% बढ़कर ₹5337 करोड़ हुआ, आय में 11 फीसदी की बढ़ोतरी

देश की अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने अपने नतीजे जारी कर ...