Breaking News

कश्मीर में हाई अलर्ट के दौरान देखने को मिला धोनी का कूल अंदाज़, जवानों के साथ खेलते नज़र आए …

जम्मू और कश्मीर ( Jammu And Kashmir ) पिछले कुछ दिनों से सियासी हलचलों का केन्द्र बना हुआ है. सोमवार को केन्द्र सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है.साथ ही लद्दाख को भी अलग केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया है.घाटी में भारी तनाव के बीच भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का कूल अंदाज देखने को मिला है.

जवानों संग वॉलीबॉल खेलते नजर आए धोनी

दरअसल, धोनी इन दिनों इन दिनों क्रिकेट से ब्रेक लेकर कश्मीर घाटी में सेना की ड्यूटी निभा रहे हैं. धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है. इस बीच धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सेना के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

15 अगस्त तक घाटी में तैनात रहेंगे धोनी

वीडियो में धोनी अपनी बटालियन के साथ वॉलीबॉल खेल रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि धोनी 31 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक कश्मीर में तैनात रहेंगे. इस दौरान धोनी घाटी में पेट्रोलिंग, चौकसी  चौकी पर निगरानी करेंगे. फिलाहल धोनी की तैनाती आतंकवाद प्रभावित दक्षिण कश्मीर में है. धोनी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो उनके फुर्सत भरे पल हैं. धोनी पैराशूट रेजीमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) के साथ जुड़े हैं.

बिपिव रावत से अनुमति लेकर घाटी में तैनात हुए धोनी

आपको बता दें कि धोनी को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद उपाधि) की उपाधि दी हुई है. वर्ल्ड कप समाप्त होने के बाद धोनी के संन्यास को लेकर अटकलों का मार्केट गर्म हुआ था.इन सबके बीच में धोनी ने वेस्टइंडीज टूर से खुद का नाम अलग कर लिया  घाटी में सेना के साथ ट्रेनिंग का निर्णय किया. इसके लिए धोनी ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत से अनुमति भी मांगी थी  उन्हें परमिशन मिल भी गई थी.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...