Breaking News

अनुच्छेद 370 खत्म होते ही गंभीर ने किया ट्वीट- कहा कश्मीर में लहराया तिरंगा

केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है। जम्मू-कश्मीर राज्य को दो भागों में बांट दिया गया है। जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश होगा। इस प्रदेश की अपनी विधायिका होगी, जबकि लद्दाख अब जम्मू-कश्मीर से अलग एक केंद्र शासित प्रदेश होगा। लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी। इस ऐतिहासिक फैसले पर तमाम दिग्गज हस्तियों ने अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भी इस बड़े फैसले के बाद अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की है। गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है।’

भारतीय टीम के दिग्गज फील्डर रहे मोहम्मद कैफ ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने पर ट्वीट कर लिखा, इस फैसले के बाद वहां प्यार और शांति का महौल बनेगा।# धारा 370

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने लिखा ‘ऐतिहासिक कदम, 370 को हटाना! #JaiHind’

About Aditya Jaiswal

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के ...