Breaking News

फोर्ब्स की लिस्ट में यह महिला बनी हिंदुस्तान की सबसे अधिक कमाई करने वाली एथलीट

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट 2019 की सूची में शामील देश की एकमात्र एथलीट हैं. करीब 39 करोड़ की कुल कमाई के साथ मंगलवार को फोर्ब्स द्वारा जारी सूची में सिंधु 13वें जगह पर हैं. इस लिस्ट में टेनिस की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टॉप पर हैं

फोर्ब्स के अनुसार सिंधु हिंदुस्तान की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट बनी हुई हैं. वह 2018 में सीजन-एंड बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल जीतने वाली पहली भारतीय भी बनी थीं. दुनिया की शीर्ष 15 महिला एथलीटों की सूची में सेरेना विलियम्स नंबर एक पर हैं. जिनकी कुल कमाई दो अरब से अधिक है.

दूसरे जगह पर नाओमी ओसाका हैं. जिन्होंने 23 बार ग्रैंड स्लैम विजेता विलियम्स को हराकर 2018 यूएस ओपन का खीताब जीता था. नाओमी की कुल कमाई लगभग दो अरब के करीब है.

About News Room lko

Check Also

RCB के कप्तान ने हार के लिए सिराज एंड कंपनी को ठहराया कसूरवार, हार्दिक ने बुमराह-सूर्या की तारीफ की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि उनकी टीम के गेंदबाजी ...