Breaking News

मार्केट में उतारी जाएगा Royal Enfield की कम दाम वाली बुलेट, लॉन्चिंग से पहले सामने आई यह तस्वीर

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield कम दाम वाली Bullet 350 ला रहा है इसे Royal Enfield Bullet 350X नाम से मार्केट में उतारा जाएगा लॉन्चिंग से पहले इसकी कई फोटोज़ औनलाइन लीक हो गई हैं इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि बुलेट 350एक्स को स्टैंडर्ड बुलेट की स्टाइलिंग परिवर्तन करके लाया जा रहा है इसका मतलब है कि यह मूलरूप से बुलेट 350 ही है, जिसमें कॉस्मेटिक परिवर्तन हुए हैं नयी बाइक दो वेरियंट- Bullet 350X (किक स्टार्ट)  Bullet ES 350X (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) में पेश होने वाली है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुलेट में मिलने वाली क्रोम फिनिश की स्थान नयी बुलेट 350एक्स में ब्राइट कलर थीम  इंजन के हिस्सों पर ब्लैक फिनिश दी गई है इसमें ट्यूब टायर के साथ स्पोक वील्ज हैं खास बात यह है कि स्टैंडर्ड बुलेट 350 सिर्फ ब्लैक कलर में आती है, जबकि बुलेट 350एक्स कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी इनमें कुछ कलर्स में बाइक के इंजन के हिस्सों पर सिल्वर फिनिश दी गई है

बुलेट 350एक्स के फ्यूल टैंक पर दिया गया बैज साधारण  कलर के आधार पर भिन्न-भिन्न है ब्लैक कलर वाली बाइक के फ्यूल टैंक पर सिर्फ ‘Royal Enfield’ लिखा बैज है, जबकि ब्लू  सिल्वर कलर वाली बाइक में इसके साथ हल्के ग्राफिक्स भी हैं नयी बाइक में स्टैंडर्ड बुलेट के मुकाबले किए गए इन बदलावों से कंपनी को बुलेट 350एक्स की मूल्यकम रखने में मदद मिलेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मैकेनिकली यह बाइक लगभग बुलेट 350 की तरह ही है, यानी इसमें 346cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा यह इंजन 19.8hp का क्षमता  28Nm टॉर्क जनरेट करता है इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है बुलेट का यह इंजन बीएस4 है रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में किक स्टार्ट वाली बुलेट 350 सबसे सस्ती बाइक है बुलेट 350एक्स की मूल्य इससे 15 से 20 हजार रुपये कम रहने की उम्मीद है स्टैंडर्ड बुलेट 350 की मूल्य 1.21 लाख  बुलेट 350 ईएस (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की मूल्य 1.35 लाख रुपये है कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड आज यानी 9 अगस्त को Bullet 350X बाइक्स लॉन्च करेगा

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...