Breaking News

उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने एमबीए छात्र को गोल्ड मेडल की उपाधि से किया सम्मानित

बीनागंज। विधानसभा चांचौड़ा नगर बीनागंज के वार्ड क्रमांक 14 निवासी रामजीलाल राजपूत के सुपुत्र नीलेश सिंह राजपूत ने वैष्णव विध्यपीठ विश्वविध्यालय इंदौर से एमबीए में टॉप किया एवं विश्वविध्यालय में टॉपर के दो गोल्ड मेडल प्राप्त किये। विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षान्त समारोह में देश के उप राष्ट्रपति माननीय वैंकया नायडू,लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन,प्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन,उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी,स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नीलेश सिंह को गोल्ड मेडल व उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया।

उक्त सम्मान को प्राप्त कर बीनागंज नगर व चाचौड़ा विधानसभा का नाम मध्यप्रदेश में रोशन किया। नीलेश सिंह को गोल्ड मेडल व उपाधि मिलने और उन के ईस्ट मित्रों और परिवार के रतन राजपूत,प्रतापसिंह पंवार,नीतू पंवार,कमलसिंह जादोन,शीतू जादोन, कुलदीप सिंह सिकरवार, डॉ. रीतू राजपूत, डॉ. मंजू शर्मा, नीरज राजपूत शिविल इंजीनियर, अंकिता राजपूत,प्रशन्नता राजपूत,धरा राजपूत आदि लोगों ने बधाई दी।

About Samar Saleel

Check Also

एनएसडीसी और इस्कॉन ने पूरे भारत में आदिवासी एवं हाशिए पर पड़े युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए साझेदारी की

• प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ किचेन में नियोजित होने का ...