Breaking News

पार्टनर संग अपने संबंध को मजबूत करने के लिये ट्राय करे यह लव ट्रिक

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि कोई उसे टूट कर प्यार करें  उसकी प्रेम कहानी भी सपनों जैसी सुन्दर हो लेकिन प्यार करना एक बात है  निभाने का जज्बा होना दूसरी बात हैसंबंध की आरंभ में लोग सात जन्मों की कसमें  वादे करते हैं लेकिन जब संबंध निभाने  साथ देने की बारी आती है तो पल्ला झाड़ कर किनारे हो लेते हैं ज़्यादातर रिश्तों में ऐसा होता है जब साथ देने का बोझ एक साथी के कंधों पर होता है ऐसे में या तो संबंध दरक जाते हैं या फिर उनसे प्यार की खुश्बू कहीं हवा हो जाती है अगर आप भी किसी संबंध में हैं या होना चाहते हैं तो जान लें ये बातें ताकि हमेशा बनी रहे आपके संबंध में प्यार  ख़ुशी

विश्वास किसी भी संबंध की नींव होता है इसके बिना कोई भी रिश्ता फिजूल  बेजान है कई बार जब आप साथी के कॉल पिक न करने पर उससे तमाम सवाल जवाब करते हैं या बेवजह संदेह करते हैं तो यह भी होने कि सम्भावना है कि वो किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त रहा हो हर इंसान की जिंदगी में पहले से भी कुछ संबंध होते हैं जो अपना वक्त चाहते हैं

इसे भी

भारतीय समाज में ज़्यादातर औरतों से ही यह उम्मीद की जाती है कि रिश्ता बनाने  उसे संभालने की जिम्मेदारी उसी की है लेकिन सच इससे बहुत ज्यादा अलग है संबंध को खूबसूरत बनाने  उसे सहेजने की जिम्मेदारी उतनी ही पुरुष की भी होती है जितनी कि महिला की जब संबंध को सहेजने के कोशिश दोनों तरह से होंगे तो यकीन मानिए आपके संबंध की बगिया कभी मुरझाने नहीं पाएगी

इसे भी

कई बार गलतफहमियों की वजह से भी संबंध में दरार आ जाती है अगर किसी बात को लेकर आपके मन में शंका हो रही है तो उसे मन में न रखें बल्कि सीधे जाकर साथी से पूछ लेंइसके साथ ही अपने पार्टनर की मन में कोई इमेज बनाने से भी बचें महत्वपूर्ण नहीं कि अगला इंसान आपकी अपेक्षा के मुताबिक़ ही हो

About News Room lko

Check Also

आखिर क्यों मनाया जाता है विश्व धरोहर दिवस? जानें कैसे होता है स्मारकों का चयन

हर साल 18 अप्रैल के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन ...