Breaking News

जान जोखिम में डालकर उफान पर बह रही नदियों को पार करने लगा यह युवक लेकिन…

तीन दिन की लगातार बारिश साबित हो रही है क्षेत्र में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रही है  सभी नदी-नाले उफान पर हैं ऐसे में प्रशासन के कठोरनिर्देशों के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफान पर बह रही नदियों को पार करके  अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ऐसा ही नजारा झिरन्या में देखने को मिला, जहां रूपारेल नदी में दिनभर बाढ़ का पानी पुल से ऊपर से बह रहा था इस दौरान शाम को पुल पर तेज बहाव के बाद भी एक युवक को जान जोखिम में डालकर नदी से निकलना भारी पड़ा

दरअसल, युवक पुल के ऊपर से बह रही रहा था कि तभी, पुल के बीचों-बीच पहुंचा पानी के तेज बहाव के साथ वह भी बह गया घटना शुक्रवार शाम की है, जहां शाम के समय युवक इस पुल को पार करने की प्रयास कर रहा था  पानी के तेज बहाव के चलते वह बह गया घटना के बाद से ही राहत-बचाव दल  इर्द-गिर्द के लोग युवक की तलाश में लगे हैं, लेकिन उसका अब तक कोई पता नहीं चल सका है

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक जब नदी पार करने की प्रयास कर रहा था, तब उसे चिल्ला कर उसे रोका भी गया मगर वह कूदते हुए नदी से निकलने में बह गया वहीं इसी तरह की दूसरी घटना को मिली, जहां दशहरा मैदान से टोकी रोड पर स्थित छोटी पुलिया पर एक मोटर साइकिल सवार बारिश के पानी के फिसलन से अनियंत्रित होकर पूलिया के नीचे गिर गये

दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक में से एक कि घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक गंभीर घायल को बड़वाह अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक महेश पिता नाना 30 साल निवासी ग्राम दसोड़ा से अपनी बहन के यहां सुलगाव  सिरलाय में इर्पोस देकर अपने मामा के यहां टोकी गया था जहां से वापस आते वक्त इस एक्सीडेंट में उसकी मृत्यु हो गई

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...