Breaking News

गिनीज बुक में रिकॉर्ड हुआ हरियाणा का यह प्रोग्राम, 20 हजार युवाओं ने मिलके किया यह काम

हरियाणा के चरखी दादरी में हुए एक प्रोग्राम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्द कराया है. यहां की अन्न मंडी में शहीदों को नमन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम में 20 हजार से अधिक युवाओं ने भाग लिया. ये सभी बसंती रंग की पगड़ी पहनकर प्रोग्राम में पहुंचे थे. प्रोग्राम में बतौर मुख्य मेहमान सीएम मनोहर लाल ने शिरकत की.

गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि आलोक कुमार ने इस नए रिकॉर्ड की पुष्टि की. सीएम ने बोला कि हरियाणा की जनसंख्या देश की जनसंख्या की दो फीसदी है. लेकिन सीमाओं की सुरक्षा में हरियाणा की सहयोग दस प्रतिशत है. मुख्यमंत्री ने बोला कि हरियाणा के युवा बेहद प्रतिभावान है. उन्होंने बोला कि युवा भटकाव के रास्ते पर न जाएं, इसके लिए प्रदेश  केन्द्र सरकार अपनी जिम्मेदारी अच्छी प्रकार से निभाएंगी.

इसका उदाहरण सरकार ने प्रदेश में हुई भर्तियों में भी दिया है. सीएम ने बोला कि प्रदेश में 69 हजार युवाओं को सरकार ने बिना खर्ची  पर्ची के नौकरियां दी हैं. उन्होंने बोला कि बीजेपीने सत्ता संभालने के बाद प्रदेश  देश में व्यवस्थाओं को बदला है  करप्शन पर चोट मारी है. सीएम ने बोला कि देश में हरियाणा दूसरा ऐसा प्रदेश है जहां युवा आयोग का गठन किया गया है.

सीएम ने बोला कि ढाई महीने बाद विधानसभा चुनाव के रूप में नयी इम्तिहान आ रही है. इस चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हरियाणा में दोगुने विकास काम करवाए जाएंगे. उन्होंने बोला कि सरकार का लक्ष्य है कि आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा जाएं. आयोजन में बॉलीवुड गायक गजेंद्र फौगाट  अन्नू कादयान ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी.

सीएम ने गुनगुनाया मेरा रंग दे बसंती चोला 
संबोधन प्रारम्भ करने के छठे मिनट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंच से देशभक्ति गीत भी गुनगुनाया. उन्होंने शहीद भगत सिंह बिग्रेड की ओर संकेत करके मेरा रंग दे बसंती चोलागीत की शुरूआत की. मुख्यमंत्री ने गीत की तीन लाइनें गुनगुनाईं  दर्शक दीर्घा में मौजूद युवाओं ने भी मुख्यमंत्री का साथ दिया. मुख्यमंत्री ने करीब 23 मिनट तक मौजूद युवाओं को संबोधित किया.

About News Room lko

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...