Breaking News

वर्ल्ड कप जीतने से पहले टीम इंडिया को इस लीग का करना पड़ेगा सामना

इंग्लैंड की मेजबानी में हुए वर्ल्ड कप (cricket world cup) के फाइनल ने पूरी संसार का ध्यान इस खेल की ओर खींच लिया और  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड कप को और अधिक चुनौती पूर्ण बनाने के लिए वर्ल्ड कप क्रिकेट लीग 2 (Cricket World Cup League 2) को लांच कर दिया है जो टीमों के लिए हिंदुस्तान में  होने वाले अगले वर्ल्ड कप में अपनी स्थान बनाने का एक रास्ता होगा

इस  लीग में कुल सात टीम नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरत  अमेरिका के बीच कुल 21 ‌‌त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएंगी  हर टीम हर ढाई वर्ष में यानी अगस्‍त 2019 से जनवरी 2022 तक कुल 36  मैच खेलेगीटॉप थ्री टीम दुनिया कप क्वालीफायर का होंगी हिस्सा सात टीमों के बीच 21 त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएंगी

उद्घाटन सीरीज स्कॉटलैंड में 14 से 21 अगस्त तक खेली जाएगी सीरीज में हर टीम को चार मैच खेलने होंगे  हर जीत पर टीम को दो अंक मिलेंगे   लीग में 21 त्रिकोणी सीरीज के कुल 126 वनडे मैच खेले जाएंगे  21 त्रिकोणीय सीरीज के बाद टॉप थ्री टीम दुनिया कप क्वालीफायर खेलेंगी वहीं नीचे की चारों  टीमों को दुनिया कप क्वालीफायर प्लेऑफ 2022 खेलना होगा शीर्ष दो पर रहने वाली टीमों के पास 2023 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बची रहेंगी, उन्हें दुनिया कप क्वालीफायर खेलना होगा

वहीं ये टीमें चैलेंजर लीग ए  बी की विजेता टीमें के साथ भी खेलेंगी, जो सितंबर में खेल जाएंगे चैलेंज लीग मं दो ग्रुपों में छह‌ छह टीमें भाग लेंगी
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज  ओमान के कोच दलीप मेंडिंस ने इस पर खुशी जताते हुए बोला कि एसोसिएट टीमों के पास भी 2023 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए शानदार मौका हैउन्होंने इसके लिए आईसीसी को धन्यवाद भी दिया वहीं आईसीसी ने इवेंट हैंड क्रिस टेटली ने बोला कि इस कारण एसोसिएट टीम सारे वर्ष क्रिकेट खेलते रहेगी 2023 वर्ल्ड कप से पहले के चार वर्ष में इस लीग को लेकर उत्साह है

 

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...