Breaking News

वोडाफोन अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए लाया है यह जबरदस्त प्लान, मात्र 229 में मिलेगा इतना डाटा

मार्केट में अपनी स्थान बनाए रखने के लिए वोडाफोन लगातार नए नए प्लान्स लेकर आ रहा है इसीलिए इसके ज्यादातर प्रीपेड प्लान्स 500 रुपये से कम हैं वोडाफोन का 229 रुपये का प्लान इसमें बहुत ज्यादा बेहतर है वोडाफोन के इस प्लान में यूज़र्स को 28 दिन की वैधता  हर महीने 56 जीबी डेटा मिलेगा

 

वोडोफोन 229 प्लान की डिटेल-
वोडाफोन के इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी टॉकटाइम के साथ-साथ रोज़ाना 2 जीबी डेटा मिलेगा इन बेनिफिट्स के अतिरिक्त यूज़र्स को 100 एमएमएस भी रोज़ मिलेगा  साथ ही यूज़र्स वोडाफोन प्ले ऐप पर फ्री लाइव टीवी, मूवी की भी तमाम सुविधाएं पा सकेंगे बता दें कि इससे पहले वोडाफोन 255 रुपये का प्लान लेकर आया था जिसे अब समाप्त कर दिया गया है अब उसकी सारी खूबियां 229 वाले प्लान में आ गई हैं इसलिए माना जा सकता है कि वोडाफोन ने 229 के प्लान में 255 वाली सारी खूबियां डाल दी हैं

वोडाफोन का 16 रुपये का रिचार्ज-
करीब एक महीने पहले वोडाफोन 16 रुपये का फिल्मी रिचार्ज प्लान लेकर आया था इसमें यूज़र्स के लिए 1 जीबी का डेटा  एक दिन की वैधता मिलती थी इस पैक को प्रयोग करके वोडाफोन यूज़र्स अपने डेटा पैक बूस्ट कर सकते थे

वोडाफोन के दूसरे ऑफर्स-

इन सबके अतिरिक्त वोडाफोन के दूसरे ऑफर्स भी बहुत ज्यादा कार्य के हैं अगर बात करें यूथ ऑफर की तो इसके तहत 18 से 24 वर्ष के युवकों को अमेज़न प्राइम की मेंबरशिप के लिए 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है अमेज़न प्राइम का चार्ज इस वक्त 999 है इस प्लान के तहत यूज़र्स को इसकी मेंबरशिप 499 रुपये में मिलती है इस ऑफर का लाभ लेने के लिए वोडाफोन सब्सक्राइबर्स को माय वोडाफोन ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद इस ऑफर की डिटेल वाले टैब पर क्लिक करना होगा

About News Room lko

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...