Breaking News

Samsung ने अपने Galaxy M सीरीज के फोन की कीमतों में करी भारी कटौती, जानिये नया मूल्य

Samsung ने अपने लोकप्रिय Galaxy M सीरीज के फोन की कीमतों में कटौती की है जिसके बाद यूजर्स Galaxy M30  Galaxy M20 जैसे Smart Phoneको शानदार डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं. यह दोनों Smart Phone Amazon  Samsung Online Store पर लिस्ट हैं. जहां इन्हें ओरिजनल मूल्य से कम मूल्य पर खरीदने के साथ ही कैशबैक  एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. भारतीय मार्केट में Galaxy M20 को इस वर्ष जनवरी में लॉन्च किया गया था  इसके एक महीने बाद कंपनी ने Galaxy M30 को मार्केट में उतारा.

ये दोनों ही Smart Phone Amazon  Samsung Online Store पर लिस्ट हैं जहां Galaxy M30 के 4GB + 64GB वेरिएंट को Rs 13,990 में खरीद सकते हैं, जबकि इसे Rs 14,990 की मूल्य के साथ लॉन्च किया गया था. वहीं इसका 6GB + 128GB वेरिएंट Rs 16,990 में उपलब्ध है जबकि इसकी ओरिजनल मूल्य Rs 17,990 है.

वहीं Galaxy M20 का 3GB + 32GB वेरिएंट डिस्काउंट के साथ Rs 9,990 में उपलब्ध है, जबकि 4GB + 64GB वेरिएंट को Rs 11,990 में खरीदा जा सकता है. यदि Amazon से इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए यदि यूजर्स आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें इंस्टेंट कैशबैक का फायदा मिलेगा. साथ ही Samsung Online Store पर दोनों डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा दी गई है.

Samsung Galaxy M30 के फीचर्स

इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है  यह Exynos 7904 चिपसेट पर आधारित है. Samsung Experience 9.5 UI पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के साथ पेश किए गए इस Smart Phone में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है. सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है. वहीं, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है क्षमता बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग; सेंसेक्स 655 अंक चढ़ा, निफ्टी 22300 के पार

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स गुरुवार को दमदार बढ़त के साथ बंद हुए। वित्तीय ...