Breaking News

घर बैठे अपने सुन्दर नाखूनों को दे पार्लर जैसा ट्रीटमेंट, बस करे यह

हमारे शरीर का सबसे कोमल भाग हमारे नाख़ून होते है अगर यही नाख़ून टूटे हुए , ख़राब  भद्दे नज़र आये तो आप के हाथो की सुंदरता पर भी दाग लगा देते है नाखूनों का ख़राब होना आपके लुक को भी ख़राब कर सकता है लेकिन अगर आप अपने नाखूनों की सुंदरता चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिससे अपने नेल्स एकदम चमकदार बना जायेंगे ऐसे में नाख़ून को खूबसूरत बनाये रखने के लिए कुछ घरेलु तरीका अपना कर इन्हे मजबूत  लम्बे है जानिए उन टिप्स के बारे में

1.रात को सोने से पहले ऑलिव तेल को हल्का गर्म करके उंगलियों  नाखून पर मसाज करें

2. मक्खन को गर्म करने के बाद हल्के हाथों नाखूनों पर इसकी मसाज करे कुछ मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से हाथों को धो लें प्रतिदिन ऐसा करने से नाखूनों की चमक बनी रहती है

3.नाखुनो पर निम्बू से मसाज; करने से भी नाख़ून लंबे  मजबूत बनते है

4 पेट्रोलियम जेली के प्रयोग से भी नाखूनों में चमक आती है सोने से पहले रोज रात को पेट्रोलियम जेली की थोड़ी सी मात्रा लेकर नाखूनों पर लगाये

5.बेबी तेल एक अच्छे मॉइश्चराइजर की तरह कार्य करता है बेबी तेल से नाखूनों की नियमित मसाज करने से इनकी खोई चमक वापस आ जाती है  रूखापन भी दूर होता है

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...