Breaking News

चेहरे के मुंहासे व झाइयों को दूर करने के लिए इस तरह करे अनार का प्रयोग

अनार के दाने आपके लिए कितने फायदेमंद होते हैं ये आप जानते ही हैं नहीं जानते हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ये आपकी स्वास्थ्य के अतिरिक्त खूबसूरती में भी कार्य देते हैं अनार शरीर में खून  आयरन बढ़ाने का कार्य करता है अनार के सेवन से शरीर में आयरन की कमी नहीं होती बता दें, इसमें कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, तांबा, आयरन  विटामिन्स आदि भरपूर होता है इतना ही नहीं अनार के फूल, छिलके  पत्तों में भी कई औषधिय गुण (Pomegranate benefits) उपस्थित होते हैं

* मुंह से बदबू आती है, तो छिलके को पानी में उबाल लें इसे छानकर कुल्ला करने से मुंह की दुर्गध बंद हो जाती है

* अनार खाने से पाचन शक्ति भी मजबूत होती है इसके लिए सौ ग्राम अनार के रस में थोड़ा-सा सेंधा नमक  शहद मिलाएं इसे पीने से भूख न लगने की समस्या दूर होगी पाचन शक्ति मजबूत होगी

* चेहरे पर मुंहासे  झाइयों को दूर करने के लिए भी अनार के छिलके का प्रयोग आप कर सकती हैं इसके छिलकों को हल्दी के साथ पीसकर उसका लेप चेहरे पर लगाएं इससे मुंहासे तो दूर होंगे साथ ही चेहरा अधिक सुंदर होता है

* अनार के पत्तों को पानी में उबाल लें इस पानी को छानकर इससे फोड़े-फुंसियों वाली स्थान को धोएं बहुत फायदा होगा

* अनार के फूलों को सुखा लें इसे पीसकर चूर्ण बनाएं इससे दांत साफ करने से दांतों से खून निकलने की समस्या दूर होगी

रोजाना सौ ग्राम अनार का रस पीने से दिल, पेट, लिवर  आंतों के अनेक रोग-विकार नष्ट होते हैं इसका रस पीने से पाचन क्रिया तीव्र होती है  भूख अधिक लगती है इसकी कली को बकरी की दूध में पीस लें इसे थोड़ी-थोड़ी दर में बच्चों को पिलाने से उनमें कफ की समस्या दूर होती है

* अनार के 5 ग्राम छिलकों को सुखा लें फिर इसे पीस लें इसे पानी के साथ मिलाकर सुबह-शाम लें इससे स्वप्नदोष की कठिनाई दूर होती है

* अनार के रस का कुछ दिनों तक प्रतिदिन सेवन करने से पेशाब खुलकर आता है

* इसके पत्तों को धूप या छांव में सुखा लें अब पत्तों को पीसकर, गौ माता के दूध से बने मट्ठे के साथ सेवन करने से आंत्रकृमि नष्ट होते हैं

About News Room lko

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...