Breaking News

कश्मीर मसले को लेकर एक बार फिर ट्रंप ने दिया यह बड़ा बयान, जिसे सुनकर लोग हुए हैरान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कश्मीर मसले पर मध्यस्थता का राग अलापा है।ट्रंप नेबोलाकि कश्मीर कामुद्दाबेहद जटिल है।

भारत-पाकिस्तान के बीचदशाविस्फोटक हैं।ट्रंप नेबोलाकि वहपीएमनरेंद्र मोदी के समक्ष इस सत्पाह के अंत मे यह मामलाउठाएंगे।पिछले कुछ सप्ताहों में यह तीसरा मौका है जब ट्रंप ने कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश की है।उधर, हर बारहिंदुस्तानने मध्यस्थता की पेशकश कोकुबूल नहीं कियाहै।

व्हाइट हाउस में एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, “मध्यस्थता के लिये जो भी बेहतर हो सकेगा, मैं वो करूंगा।मेरे दोनोंराष्ट्रोंसे बेहतर संबंध हैं लेकिनवैसेदोनों के बीच तनाव है।”

ट्रंप ने कहा, “कश्मीर कामुद्दाबेहद जटिल है।हिंदुस्तानपाकके बीचदशाविस्फोटक हैं।पीएम इमरान खान हाल ही में अमेरिका आए थे।मैंप्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीसे इसहफ्तेफ्रांस में मुलाकात करूंगा।इसलिए मुझे लगता है कि हम इसदशामें मदद कर रहे हैं लेकिन दोनोंराष्ट्रोंके बीच कई समस्याएं हैं”

About News Room lko

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...