Breaking News

KIA ने हिंदुस्तान में अपनी SUV कार Seltos को इस प्राइस के साथ किया लॉन्च

KIA ने हिंदुस्तान में अपनी SUV कार Seltos लॉन्च कर दी है इस कार का लोगों को बेसब्री से इंतजार था KIA ने सेल्टॉस का स्टार्टिंग प्राइस 9.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखा है, जब कि इसके टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम मूल्य 15.99 लाख रुपए रखी गई है कार के लॉन्च पर KIA ने बोला कि उसने Seltos की पांच हजार यूनिट्स पहले ही तैयार कर ली है, ताकि कार की डिमांड को पूरा किया जा सके  वेटिंग पीरियड भी ज्यादा लंबा न हो Seltos की बुकिंग प्रारम्भ होने के पहले ही दिन इस कार को छह हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिली थी, जब कि अभी तक कंपनी को इस कार की 32 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं

वेरिएंट्स  प्राइस
KIA ने Seltos को बाजार में दो ट्रिम्स में उतारा है- GT Line  Tech Line. Kia Seltos D1,5 (डीजल) वेरिएंट्स का प्राइस 9.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम मूल्य से प्रारम्भ होगा, जो कि 15.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम प्राइस तक जाएगा Kia Seltos G 1.5 (पेट्रोल) का प्राइस 9.69 लाख रुपए से 13.79 लाख रुपए (ex-showroom) के बीच होगा वहीं Kia Seltos GT line G 1.4 T-GDI (टर्बो) वेरिएंट की मूल्य 13.49 लाख रुपए से 15.99 लाख रुपए (ex-showroom) होगी

फीचर्स
ये कार कई खास विशेषता से लैस है इसमें AI वॉयस कमांड, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग एंड इम्मोब्लाइजेशन, ऑटो कलॉजन नोटिफिकेशन, SOS- इमरजेंसी असिस्टेंस, रिमोट इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप, रिमोट से ऑपरेट होने वाला एयर प्यूरीफायर  इन-कार क्वालिटी मॉनिटर, सेफ्टी अलर्ट (Geo fence, Time Fence, Speed, Valet, Idle) जैसे विशेषता मिल रहे हैं इसके अतिरिक्त इसमें UVO ऐप का भी फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप कार की लोकेशन शेयर कर सकते हैं  रिमोट के जरिए अपनी Kia Seltos की स्पीड लिमिट भी सेट कर सकते हैंकार में 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, पुश बटन  Wifi जैसे एडवांस विशेषता दिए गए हैं

फ्री वारंटी
Seltos में आपको फ्री 3साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिल रही है, जिसे आप दो वर्ष आगे के लिए एक्सटेंड भी करा सकते हैं ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस देने के लिए कंपनी ने देश के 160 शहरों में 192 सर्विस सेंटर्स खोले हैं

सेफ्टी
KIA Seltos में पैसेंजर्स की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है  जिसके चलते इसके केबिन में छह एयरबैग्स दिए गए हैं साथ ही कार में आपको एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट सिस्टम एंड हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल के साथ-साथ फ्रंट  रियर पार्किंग सेंसर्स, सेंसिंग वाइपर्स  ऑटो हेडलैंप्स जैसे विशेषता मिलेंगे

इंजन
Seltos तीन इंजन ऑप्शंस के साथ लॉन्च की गई है इसमें 1.5-litre पेट्रोल  1.5-litre डीजल इंजन के साथ सेगमेंट का पहला 1.4-litre टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा ये सभी इंजन BS-VI एमिशन नॉर्म क्मपलाइंट पर खरे उतरते हैं किआ सेल्टॉस ग्राहकों को तीन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन ऑफर करती है इसमें आपको 7-स्पीड DCT, IVT के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक  6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है

इनको देगी टक्कर
किआ ने सेल्टॉस को जिस प्राइस पर उतारा है, उस प्राइस पर इतने विशेषता के साथ शायद ही कोई कार भारतीय बाजार में उपस्थित है ऐसे में ये कार Tata Harrier, MG Hector, Hyundai Creta, Jeep Compass, Nissan Kicks जैसी गाड़ियों को कड़ी मुक़ाबला देगी

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...