Breaking News

वोडाफोन ने अपने यूज़र्स के लिये पेश किया 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 20 रुपये का प्लान

टेलिकॉम(Telecom) कंपनियों के बीच बढ़ते कम्पिटीशन को देखते हुए वोडाफोन(Vodafone) ने सस्ता प्लान ऑफर(Offer) पेश किया है कंपनी ने अपने 20 रुपये प्लान के फिर से उतारा है, जिसमें अब फुल टाक टाइम के बेनिफिट के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी(Validity) एक्सटेंशन की भी सर्विस दी जा रही है यानी कि ग्राहकों को सारे एक महीने के लिए फुल टॉक-टाइम दिया जाएगा

वोडाफोन के मिनिमम रिचार्ज स्कीम को पेश किए जाने के बाद कंपनी ने बताया था कि प्रीपेड यूजर्स को अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए हर महीने कम से कम 24 रुपये या 35 रुपये का रिचार्ज कराना ज़रूरी है मगर अब यूज़र्स 20 रुपये वाले टॉक टाइम प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं इस प्लान में ग्राहकों को 20 रुपये फुल टॉक टाइम के साथ ही 28 दिनों के लिए एक्सटेंडेड सर्विस वैधता दी जाएगी

Vodafone का 299 रुपये का प्लान

इसके अतिरिक्त Vodafone हाल ही में 299 रुपये का प्रीपेड प्लान लेकर आया है, जिसके तहत यूज़र्स को 70 दिन की वैधता के साथ कुल 3जीबी डेटा  एक हजार एसएमएस मिलेंगे इस प्लान में वैधता पीरियड के दौरान किसी भी नंबर पर यूज़र्स को अनलिमिटेड एसटीडी  लोकल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी

वोडाफोन का 229 रुपये का प्लान
वोडाफोन के 229 रुपये के प्लान के बारे में बात करें तो इसमें कम वैधता में ज़्यादा डेटा ज्यादा मिलता है इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को 28 दिन की वैधता के साथ रोज़ाना 2जीबी डेटा दिया जाता है इसके अतिरिक्त इस प्लान के तहत यूज़र्स को वोडाफोन प्ले ऐप से फ्री लाइव टीवी, मूवीज़  भी कई सर्विसेज़ दी जाती हैं

About News Room lko

Check Also

रेल मंत्रालय को नहीं पता वंदे भारत ट्रेनों से कितना राजस्व आया, RTI के तहत सवाल का मिला यह जवाब

रेल मंत्रालय वंदे भारत ट्रेनों के राजस्व सृजन का अलग से कोई रिकॉर्ड नहीं रखता ...