Breaking News

ऊसर जमीन पर लगायेंगे बीस हजार पौधे

लालगंज (रायबरेली) । क्षेत्र स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना की भूमि ऊसर है । जिसमें इस पर किस प्रकार के पेड़-पौधे उग पायेंगे इस संबंध में राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ से सलाह लिया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के सलाहानुसार आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली में वित्त वर्ष 2017-18 में 20,000 पेड़ लगाने का लक्ष्य है जो अनेक चरणों में पूरा किया जायेगा । इसी कड़ी में प्रथम चरण में लगभग 550 कंज के पौधे लगाए गए । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री हर्ष कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, मुख्य अभियंता, डी.सी. शर्मा,मुख्य कारखाना इंजीनियर शैल, दावा छेरिंग, प्रमुख वित सलाहकार, ए.के.पाण्डेय आदि सहित तमाम अधिकारिय व कर्मचारी
मौजूद रहें ।
रिपोर्टःगब्बर सिंह

 

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...