Breaking News

आग से पांच की मौत

भुवनेश्वर में आज तड़के एक घर में भयंकर आग लग जाने के कारण एक होटल मालिक के परिवार के चार सदस्यों और एक घरेलू सहायक की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आग आज तड़के उस समय लगी जब परिवार के सदस्य सो रहे थे। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इमारत से धुआं निकलते देखा जिसके बाद पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचित किया गया।
उप दमकल अधिकारी रमेश चंद्र माझी ने बताया कि दमकल टीम ने व्यवसायी एवं यहां के एक मशहूर होटल के मालिक सतपाल सिंह के आग की चपेट में आए घर से छह लोगों को निकाला और अस्पताल ले गये। यहां कैपिटल अस्पताल के निदेशक डॉक्टर सीआर दास ने बताया कि इनमें से पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गये जिन्हें अस्पताल लाये जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों में से चार लोग घर के मालिक के परिवार के सदस्य हैं तथा एक अन्य महिला घरेलू सहायिका है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। परिवार के एक अन्य सदस्य का अस्पताल में इलाज चल रहा रहा है और उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है। माझी ने बताया कि इमारत में लकड़ी होने के कारण आग तेजी से फैली। उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगने का संदेह है। सही कारण का पता जांच के बाद ही चलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात आतंकरोधी बल NSG के चीफ नियुक्त, 2028 तक संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकरोधी बल एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) का ...