Breaking News

धूमधाम से मना प्यार का त्योहार

लालगंज (रायबरेली) । भाई बहन के प्यार में मिठास घोलने वाला रक्षाबंधन का त्यौहार बडे ही धूम धाम के साथ मनाया गया । बहनों ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर व मिठाई खिलाकर जीवन में सदा खुश रहने की कामना की । साथ ही भाई से भाईयों से अपनी रक्षा का वचन लिया । वहीं भाईयों ने कलाई पर राखी बंधवाने के बाद गिफ्ट व नगद धनराशि दी ।
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या व रक्षाबंधन की सुबह से ही बजारों मे भीड उमड पडी थी, खासा मिठाई की दुकान, राखी की दुकान, सोने-चांदी आदि सहित तमाम दुकानों में भीड रही ।
ज्यादातर लोग शुभ मुहुर्त का इंतजार करते रहें । जैसे ही शुभ मुहुर्त लगा वैसे ही राखी बंधना शुरू हो गई कहीं पर भाई बहन से राखी बधवाने उनके घर पहुंचे तो कहीं बहने अपने भाई के राखी बांधने उनके घर पहुंची , इस त्यौहार को लेकर खासा छोेटे बच्चों में उत्साह रहा । सुबह होते ही वो राखी बंधवाने हेतू तैयार हो गए थे ।
बसों में रही भीडः-
मुख्यमंत्री के द्वारा सरकारी बसों में महिलाओं के लिए किराया फ्री के कारण भीड रही । सुबह से ही महिलाएं एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए बसों से यात्रा की । फ्री सेवा से महिलाओं ने मुख्यमंत्री के इस खास निर्णय को बहुत सराहा व उनको धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट: गब्बर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी का रोड शो शुरू, झलक पाने को बेताब दिखे लोग, कड़े सुरक्षा इंतजाम

 मेरठ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ शहर में रोड शो आयोजित किया जा रहा ...