Breaking News

जडेजा शीर्ष पर

भारत के रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को हटाकर आईसीसी में आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गये हैं जबकि उन्होंने गेंदबाजों की सूची में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है। जडेजा के अभी आलराउंडरों की सूची में 438 अंक हैं जबकि शाकिब के 431 अंक हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा (888 अंक) बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान आगे बढ़े हैं और वह तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (813 अंक) पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। स्टीव स्मिथ और जो रूट अब भी बल्लेबाजों की सूची में पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। अंजिक्य रहाणे (776 अंक) को शतक लगाने का फायदा मिला है और वह पांच पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गये हैं। सलामी बल्लेबाज के एल राहुल 737 अंक के साथ 11वें स्थान पर हैं। संयोग से जडेजा जिस मैच में अच्छे प्रदर्शन के जरिये आलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर पहुंचे उसमें आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिये उन पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...