Breaking News

शहर में नाव से घूमे डीएम

गोरखपुर।नेपाल से छोड़े गये पानी के कारण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहले से ही उफनाई राप्ती एंव रोहिणी नदी का जल स्तर बढ़ने से राप्ती नदी पर बने एक बांध में हो रहे पानी के रिसाव के कारण शहरी क्षेत्र मे पानी भरने से अफरा-तफरी मची हुई है गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला ने बताया कि बांध से पानी के रिसाव के कारण निचले इलाको को खाली कराया जा रहा है तटबंध की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है उन्होने कहा कि आशा है कि शाम तक स्थिति पर नियंत्रण पा लिया जायेगा उन्होने बताया कि राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने के तारण नगर निगम द्वारा गोरखपुर शहर के पश्चिम भाग में निचले क्षेत्रो से जल निकासी के लिए लगाये गये रेगुलेटर बंद कर दिये गये थे इन रेगुलेटर के रिसाव के कारण शहर के पश्चिमी इलाको में पानी जमा हो गया है गोरखपुर शहर की दो नदियों से रक्षा करने वाले हार्बट बांध के डेनिमगढ रेगुलेटर का फाटक देर रात क्रेक कर जाने से राप्ती और रोहिन नदी का पानी रिस कर शहर में आने लगा है इससे जफर कालोनी और पास की कालोनी मे तीन फीट पानी भर गया है लोग डरे हुए है रिसाव रोकने की तमाम कोशिशे बेकार हो गई है लोग अपने घरो से सामान निकाल कर ऊंचे स्थानो की ओर जा रहे है प्रशासन रिसाव रोकने के प्रयास मे लगा हुआ है प्लास्टिक बोरो मे मिट्टी भरकर रिसाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है पूरी टीम के साथ डीएम मौके पर मौजूद है।

रिपोर्टः रंजीत जयसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...