Breaking News

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री फरार

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा अपने खिलाफ मामले में अदालत का फैसला आने से पहले फरार हो गयीं हैं। उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य ने इसकी जानकारी दी। यिंगलक समर्थकों ने अदालती कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। अदालत के इस फैसले में उन्हें 10 साल जेल की सजा सुनायी जा सकती थी। यिंगलक के ठिकाने के बारे में आज तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन स्थानीय मीडिया ने अज्ञात अधिकारियों के हवाले से बताया कि वह सड़क मार्ग से कंबोडिया गयीं और फिर अपने भाई थकसिन शिनावात्रा के पास जाने के लिये उन्होंने दुबई के लिये उड़ान भरी।
निर्वासित पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनावात्रा को सैन्य तख्तापलट में सत्ता से हटाया गया था। शिनावात्रा परिवार के करीबी रहे और यिंगलक की फ्यू थाई पार्टी के एक अधिकारी ने बताया कि यिंगलक अभी थाईलैंड में नहीं हैं। अधिकारी ने हालांकि इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी और मामले की संवेदनशीलता के चलते अपनी पहचान बताने से भी इनकार कर दिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिक की मौत, गिरफ्तारी के बाद हिरासत केंद्र में थे

अवैध तरीके से अमेरिका आने वाले भारतीय नागरिक की अटलांटा में मौत हो गई। संघीय ...