Breaking News

City Council की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

चाचौड़ा। नगर परिषद City Council चाचौड़ा बीनागंज की बैठक परिषद के सभाग्रह में संपन्न हुई। बैठक में 10 अहम मुद्दो पर चर्चा कर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि एवं नगर परिषद सीएमओ द्वारा पारित किए गए ।

City Council की बैठक में

नगर परिषद City Council की बैठक में ट्रेंचिंग ग्राउंड बीनागंज की भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने नगरीय निकायों में पीपीपी मॉडल पर क्लस्टर आधारित स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट नगरीय निकायों में ठोस कचरा नियंत्रण के लिए, पीपीपी मॉडल पर कलस्टर में सम्मिलित किए जाने पर, दशहरा पर्व 2018 मनाए जाने, चाचौड़ा रोड झिर पर स्थित भूमि पर पार्क निर्माण कराए जाने पर, वार्ड क्रमांक 3 में राम प्रसाद माली से सत्तार खां तक रोड निर्माण गौशाला निर्माण पर, विशेष जोर देते हुए गौशाला निर्माण पर, सभी उपस्थित पार्षदों में एक साथ सहमति दी।

परिषद की विशेष निधि पर भी चर्चा करते हुए सभी ने अपनी सहमति से निधि पर विचार करते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक पार्षद को 5 लाख रुपये की राशि तक का कार्य कराने का भार सौंपा जाना चाहिए। वार्ड क्रमांक 7 श्मशान घाट चाचौड़ा से मॉडर्न स्कूल तक रोड निर्माण एवं निकाय परिषद में नवीन परिषद बैठक हाल निर्माण पर चर्चा की गई ।इन सभी मुद्दों पर परिषद में उपस्थित समस्त अध्यक्ष पार्षद एवं प्रतिनिधियों द्वारा सहमति दी गई एवं जल्द से जल्द निकाय के कार्यों को करने के लिए परिषद सीएमओ एवं नगर परिषद अध्यक्ष श्री कृष्ण भोला सोनी से कहा गया।

समस्त पार्षद एवं प्रतिनिधियों द्वारा

इसके साथ ही बैठक में उपस्थित समस्त पार्षद एवं प्रतिनिधियों द्वारा नगर परिषद अंतर्गत नल जल योजना के तहत प्रत्येक वार्ड में खोदी गई पाइपलाइन एवं नल कनेक्शन संबंधी मुद्दे पर चर्चा हुई ।जिसमें सीएमओ एवं नगर परिषद इंजीनियर रवि बुनकर द्वारा बैठक में उपस्थित पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द खुदी गई पाइप लाइन सीसी रोड एवं नल कनेक्शन के लिए आश्वासन दिया ।बैठक में उपस्थित परिषद एल्डरमैन संजय पचौरी एवं पार्षद भूरी बाई पति रामसेवक मीना द्वारा वार्ड क्रमांक 9,10,11, में पानी संबंधी समस्या को दूर करने के लिए वार्ड में टंकी निर्माण के लिए बात कही गई।

विष्णु शाक्यवार

 

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

• स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की समीक्षा • ग्रीष्मकालीन भीड़ की व्यवस्थाओं पर बल • ...