Breaking News

बैंक से निकले युवक से 10 लाख की लूट

लखनऊ।अलीगंज में नेहरू वाटिका के पास एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा कराने आए कारोबारी से बदमाशों ने दिन दहाड़े 10.20 लाख रुपये लूट लिए। चंद सेकेंड में वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आईजी रेंज जयनारायण सिंह, एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये और पूछताछ की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर व्यापारी के नौकर और ड्राइवर को भी हिरासत में लिया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है।
ज्ञातव्य हो कि महानगर निवासी कृष्ण जीवन रस्तोगी की केशव नगर में ओम एजेंसी के नाम से आईटीसी की डीलरशिप है। वह अपने बेटे सचिन रस्तोगी के साथ सोमवार सुबह अलीगंज में नेहरू वाटिका के पास स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में रुपये जमा करने आए थे। बेटे को बैंक के पास उतार कर वह चले गए। इसके बाद नौकर कमला नगर छठा मील निवासी विजय व ड्राइवर सुशील शुक्ला के साथ रुपये जमा करने पहुंचे। उनका ड्राइवर आगे-आगे बैंक में घुस गया। वहीं पीछे नौकर के हाथ में रुपयों से भरा बैग था। सुबह करीब 10:20 बजे अपाचे बाइक सावर दो बदमाश आए और तमंचा लगाकर बैग लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना जैसे ही पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी वैसे ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक बदमाश पूरी रेकी करके आए थे। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कारोबारी के कर्मचारियों व करीबियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...