Breaking News

अवैध शराब की बिक्री कर रहे 2 अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच। जिले में शराब के अवैध कारोबार व निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए
पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर महोदय के निर्देशन में गठित एसपीज स्पेशल टीम (एसएसटी) द्वारा जनपद में हो रहे अवैध शराब के निष्कर्षण के रोकथाम के सख्त निर्देश पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एसएसटी प्रभारी देवानन्द रजक को दिया गया। निर्देशन के क्रम में बीती शाम थाना बौँण्डी में नंदवल तिराहा पर दुकान में अवैध रुप से बिक्री की जा रही शराब की सूचना पर छापा मार कर भारी मात्रा में अग्रेजी शराब बरामद की। अभियुक्त के पास से 34 केन बीयर किंगफिसर व दो शीशी अंग्रेजी शराब रायल स्टेग 180 एमएल व 13 शीशी मैकडावल 180 एमएल व दूसरे अन्य अभियुक्त के पास से से 43 केन बीयर हायवर्डस 5000 (500एमएल), 14 पीस 8 पीएम फ्रूटी बिस्की 180 एमएल व 5 शीशी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू180 एमएल कुल 77 केन बीयर 500 एमएल के व 34 शीशी अंग्रेजी शराब 180 ml के बरामद कर अभियुक्तो के विरुद्ध,थाना बौँडी में मु०अ०सं०718/ 17 व 719/17 , धारा 64 (क) एक्स. एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० देवानन्द रजक, प्रभारी एसएसटी, का० काजी अफजाल अख्तर, का० दिनेश कुमार,  का० अमित कुमार, का० सुनील यादव, का० जितेन्द्र यादव, म०का० रिनू देवी, म०का० निष्ठा वर्मा शामिल रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...