Breaking News

नॉर्थ कोरिया से दूसरी तरह से पेश आना पड़ेगा: ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया की मनमानी को अधिक दिनों तक न झेलते हुए उसे चेताते हुए दो टूक चेतावनी दी है कि अब उसके साथ दूसरी तरह से पेश आना पड़ेगा। इतना ही नहीं ट्रम्प ने पिछली सरकारों को भी आड़े हांथों लेते हुए कहा कि यह पिछले प्रशासन का नतीजा है कि उन्होंने बिना किसी नतीजों के ही नॉर्थ कोरिया से बातचीत की। लेकिन उनकी सरकार को अच्छे से पता है कि नॉर्थ कोरिया से किस तरह से पेश आना चाहिए।
ट्रम्प ने एक ट्वीट कर कहा-“पहले के राष्ट्रपति और उनका प्रशासन 25 साल से नॉर्थ कोरिया से साथ समझौतों पर बातचीत कर रहे थे, जिसपर करोड़ों खर्च भी किए गए। इस पूरे घटना क्रम में ट्रम्प ने अभी तक यह है साफ किया कि वह नॉर्थ कोरिया द्वारा लगातार किये जा रहे न्यूक्लियर प्रयोगों से किस तरह से निपटेगें। (एजेंसी)

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...