Breaking News

एडीओ पंचायत अब सफाई करा कर क्या होगा ?

गोरखपुर। जनपद गोरखपुर के विकास खंड ब्रह्मपुर के राघोपट्टी उर्फ पडरी में कूड़ा-कचरा से ग्राम सभा पटा पड़ा है क्या एडीओ साहब इंसेफेलाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी के होने के बाद सफाई कार्य करायेगें क्या ऐसा वह मां पूछती है जिनके बच्चे अभी छोटे है ग्रामीणों द्वारा इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन सहायक विकास अधिकारी पंचायत ब्रह्मपुर इस तरफ ध्यान ही नही देते है फोटो से स्पष्ट होता है कि इस कूड़ा-कचरा में सुबह-सुबह सुअर भी आ जाती है ग्रामवासियों को डर है कि कही इंसेफेलाइटिस जैसी खतरनाक बीमारी बच्चों को न हो जाय।
शासन एंव प्रशासन द्वारा इंसेफेलाइटिस के जागरूकता अभियान को ऐसे अधिकारी आखिर क्यों धता बता रहे है कहीं इसका कारण अधिकारियों से मिली भगत तो नही है आखिर जिम्मेदार क्यो इस तरफ अपना ध्यान क्यो नही दे रहे है बताते चले कि योगी सरकार ने पूर्व मे इंसेफेलाइटिस से मरने वाले मासूमों के मामले मे संबंधित बीआरडी मेडिकल कालेज के जिम्मेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये थे तो गंदगी की साफ-सफाई नही होने पर एडीओ पंचायत के खिलाफ भी तो मुकदमा दर्ज होना चाहिए तो क्यो नही?
ब्रह्मपुर ब्लांक मे 118 सफाईकर्मियों की न्युक्ति की गई है जिसके मालिक एडीओ साहब है क्षेत्र के अशोक भारती,कौशल्या देवी,चम्पा देवी,राजदेव,कुसुम सहित दर्जनो महिलाए एंव पुरूष ने जिला प्रशासन से मांग किये है कि सफाई कार्य कराया जाय ताकि इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी न हो ।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...