Breaking News

शून्य लागत खेती संबंधी प्रशिण शिविर 20 से 25 दिसंबर तक

लखनऊ। लोक भारती द्वारा आगामी 20 से 25 दिसंबर तक डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सभागार में 6 दिवसीय आवासीय शून्य लागत गौ आधारित प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण शिविर आयोजन की तैयारियां तीव्र गति से प्रारंभ कर दी गयी हैं।  इस संबंध में तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। शिविर में  14 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 821 विकास खंडों से देशी गो वंश पालक जागरूक किसान सम्मलित होंगे। बैठक में प्रशिक्षण प्राप्त करने आने वालों के जिलाशः आन लाइन/आफ लाइन पंजीकरण,आवास सुविधा, मीडिया, कार्यक्रम प्रचार प्रसार, जल पान व भोजन  यातायात  चिकित्सा सुरक्षा अतिथि  एवं अन्य उत्तरदायित्वों के निर्वहन की जिम्मेदारी सौंपी गई । बैठक में मुख्य रूप से संगठन मंत्री बृजेन्द्र पाल सिंह, संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चैधरी, कार्यक्रम समन्यवक महिप कुमार मिश्रा, प्राकृतिक कृषि अभियान समन्यवक गोपाल उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा  निर्देश दिए ।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...