Breaking News

सबको निगल रहा है गब्बर सिंह टैक्स: राहुल

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उन पर ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’ शुरू करने का आज आरोप लगाया और कहा कि इसके कारण लोगों की आय निगली जा रही है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि राजग सरकार द्वारा शुरू किया गया कर कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के ‘‘वास्तविक सरल टैक्स’’ से भिन्न है।
उन्होंने परोक्ष रूप से कहा कि जीएसटी का प्रधानमंत्री का संस्करण लोगों की आय निगल रहा है। उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘कांग्रेस जीएसटी…वास्तविक सरल कर, मोदीजी का जीएसटी…गब्बर सिंह टैक्स..ये कमाई मुझे दे दे।’’ राहुल ने सोमवार को भी गांधीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए इसी मुद्दे पर केन्द्र पर प्रहार किया था और कहा था कि नयी कर प्रणाली को सरल बनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि मोदी सरकार ने जीएसटी का अपना संस्करण लागू कर दिया जबकि कांग्रेस ने इस कर प्रणाली के ‘‘प्रतिकूल प्रभावों’’ के बारे में सरकार को आगाह किया था।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...