Breaking News

IRCTC scandal : लालू यादव को कोर्ट की बड़ी राहत

आईआरसीटीसी घोटाले IRCTC scandal से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है। पटियाला कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, और तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपियों को नियमित जमानत दे दी है।

IRCTC scandal : नवम्बर में अगली सुनवाई

इस मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। आपको बता दें कि लालू यादव कोर्ट में आज खुद पेश नहीं हो पाए। डॉक्टर्स ने उन्हें अनफिट घोषित किया था और कोर्ट को इस बात की सूचना जेल प्रशासन ने दे दी थी।

ये भी पढ़ें – RLD : स्वास्थ्य मंत्रियों को बर्खास्त करे भाजपा सरकार

पिछली सुनवाई में पटियाला कोर्ट ने लालू एंड फैमिली के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में सीबीआई के बाद ईडी ने पटियाला हाउस कोर्ट में लालू एंड फैमिली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें ईडी ने कई अहम सुबूत की बात कही थी।

About Samar Saleel

Check Also

क्या सुप्रिया श्रीनेत ने मारे गए नक्सलियों को बताया शहीद?, BJP ने लगाया कांग्रेस पर बड़ा आरोप

नई दिल्ली : चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे ...