Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में मानसिक विक्षिप्ति का कुएं में मिला शव

रायबरेली। नसीराबाद थानाक्षेत्र के भावापुर मजरे डीघा में तीन दिन से लापता मानसिक विक्षप्ति युवक का शव गांव से 800 मीटर की दूरी पर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज मामले की जाँच में जुट गयी।

तीन दिन से लापता था मानसिक विक्षिप्ति

बतातें चलें कि भावापुर गांव निवासी सूर्यभान सिंह के दो लड़कों में अनुराग सिंह उर्फ लल्ले व दूसरा लड़का गंगेश बहादुर सिंह है। छोटे लड़के अनुराग सिंह उर्फ लल्ले (18) का मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण वो गांव में ही अपने चाचा नन्हे सिंह के साथ रहता था। जबकि सूर्यभान सिंह का पूरा परिवार रोजी रोटी के सिलसिले में लुधियाना में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक तीन दिन से लापता था, परिजनों द्वारा उसकी बहुत खोजबीन की गयी लेकिन युवक का कुछ पता नही चला।

चाचा नन्हे सिंह द्वारा उसकी गुमसुदगी की तहरीर नसीराबाद थाने में दी थी। जहां तीन दिन बाद गांव से ही 800 मीटर की दूरी पर धीरेन्द्र तिवारी के कुएं में उसकी लाश मिलने से हड़कंप मच गया।

एसओ नसीराबाद ने बताया कि शव का पंचनामा करवा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा/धर्मेन्द्र तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...